वार्ड नंबर 36 की जनता पर कांग्रेस की नजर, डोर टू डोर अभियान से बदलेगी तस्वीर
अज़हर मलिक
काशीपुर : नगर निगम चुनाव के चलते वार्ड नंबर 36 में हलचल तेज है। कांग्रेस ने यहां शाह आलम को पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही, मेयर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार संदीप सहगल जनता को रिझाने में जुटे हैं।
कल वार्ड नंबर 36 में कांग्रेस का डोर टू डोर प्रचार अभियान चलेगा। इस अभियान के दौरान संदीप सहगल और शाह आलम जनता से सीधे संवाद कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। पार्टी की कोशिश है कि वार्ड की जनता को अपने साथ जोड़कर अन्य दलों के समीकरणों को कमजोर किया जाए।
कांग्रेस का यह कदम वार्ड नंबर 36 की जनता के फैसले पर कितना असर डालता है, यह देखना दिलचस्प होगा। अब पूरा फोकस इस अभियान पर है, जिससे चुनावी गणित बदलने की संभावना जताई जा रही है।