देवभूमि पर्वतीय महासभा का विवाद एक बार से फिर से गर्माया
काशीपुर देवभूमि पर्वतीय महासभा का विवाद एक बार से फिर से गर्मा गया है। पूर्व अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सिंह जीना के विरुद्ध दूसरे पक्ष की ओर से बीते दिवस कूर्माचल कालोनी स्थित पर्वतीय महासभा के भवन पर चुनावी प्रक्रिया रोकने संबंधी आदेश चस्पा करने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष एक सीसीटीवी फुटज में नोटिस को पढ़कर फाड़ते हुए नजर आ रहे है जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।
निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, आरसी पांडे, जीसी सुयाल डीडी जोशी आदि ने उक्त़ फुटेज के बाद उक्त़ घटना को कानून का उल्लंघन बताते हुए अदालत की अवमानना बताया। उन्होंने बताया कि समाज को सूचना हेतु चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने हेतु चस्पा नोटिस है। न्यायालय द्वारा चुनाव कराने के आदेश अभी जारी नहीं हुए है तो ऐसे में चुनाव प्रक्रिया क्यों रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि क्या अदालत महासभा परिसर पर ताला लगाएगीए क्या निवर्तमान अध्यक्ष को सजा होगीए रिकॉर्ड के घोटाले और दस्तावेजों में हेरभेर में अध्यक्ष के साथ किस पर गाज गिरेगी। बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए विवाद का माहौल बना हुआ है।
जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बतादें कि निर्वतमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना का कार्यकाल 18 अगस्त 2019 से 18 अगस्त 2021 को समाप्त हो गया है। चुनाव पर रोक की सूचना के बावजूद भी निवर्तमान अध्यक्ष ने अनलीगल बैठक बुलाकर की जबकि रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव पर रोक की सूचना एड. दीपक कांडपाल, एड. भुवन नोटियाल, जीडी मठपाल, विहित, एसडीएम मजिस्ट्रेट काशीपुर एवं अन्य लोगो के पास है।