मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के भव्य कार्निवल में उमड़ा जनसैलाब, आधुनिकता और सांस्कृतिक विरासत का दिखा अद्भुत संगम
अज़हर मलिक
काशीपुर: शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने नव-निर्मित भव्य भवन परिसर में ‘कार्निवल’ का ऐसा रंगारंग आयोजन किया, जिसने पूरे शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें शिक्षा, नवाचार और भारत की सांस्कृतिक विविधता की एक ऐसी झलक देखने को मिली, जिसने तीन हजार से अधिक उपस्थित लोगों के दिलों को जीत लिया। कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, ओलंपिक एथलेटिक्स सिलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय बंसल और खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू समेत शिक्षा और राजनीति जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने बहुत कम समय में आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दम पर जो मुकाम हासिल किया है, वह काबिले तारीफ है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र साहू ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बताया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की एक लंबी फेहरिस्त रही, जिसमें जिला प्रचारक सौरभ, अरविंद राव, आशीष गुप्ता, सुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद, शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ. गौरव गर्ग के विजन की सभी ने सराहना करते हुए कहा कि छोटे स्तर से शुरू हुआ यह सफर आज एक विशाल और आधुनिक संस्थान का रूप ले चुका है।
कार्निवल का मुख्य आकर्षण विद्यालय के बच्चों द्वारा तैयार की गई साइंस और आर्ट एग्जीबिशन रही, जहाँ नन्हे वैज्ञानिकों और कलाकारों की रचनात्मकता ने अभिभावकों को हैरान कर दिया। खास तौर पर 3D डिजाइन प्रिंट्स और उत्तराखंड के चारों धामों की भव्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा एक ही गीत के माध्यम से भारत के सभी धर्मों के त्योहारों को मंच पर जीवंत करने वाली प्रस्तुति ने ‘विविधता में एकता’ का संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा। मनोरंजन के लिए लगाए गए आधुनिक गेम्स, सेल्फी पॉइंट्स और विभिन्न स्वादिष्ठ व्यंजनों के स्टॉल्स ने इस उत्सव को एक यादगार पिकनिक में बदल दिया।
भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य और निदेशक डॉ. गौरव गर्ग ने घोषणा की कि विद्यालय अब विस्तार की नई राह पर है। आगामी सत्र से कक्षा 9वीं और 10वीं की शुरुआत की जाएगी, साथ ही नए सत्र 2026-27 से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं इस नवनिर्मित अत्याधुनिक भवन में संचालित होंगी। लगभग साढ़े तीन हजार लोगों की गवाही बना यह कार्निवल न केवल एक उत्सव था, बल्कि मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण भी था, जो वह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निभा रहा है।
