देह व्यापार के गंदे धंधे का भंडाफोड़ काशीपुर
अज़हर मलिक
उत्तराखंड देवभूमि में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा,हर रोज आते थे हुस्न के सौदागर लगती थी बोलिए पुलिस ने जो खुलासा किया है वह बहुत ही चौंकाने वाला है लंबे समय से चल रहा था। जिस्मफरोशी का खेल,
देवभूमि में देह व्यापार का दलदल
एक मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा
हर रोज आते थे हुस्न के सौदागर
नीलाम होती थी लड़कियां
काशीपुर में जिस्म की मंडी का भंडाफोड़
देह व्यापार, जिस्मफरोशी, हुस्न की नुमाइश, जिस्म की मंडी क्या कहें इस गंदे धंधे को जहां एक बार तो इस दलदल से इंसान का निकलना मुश्किल हो जाता है। कुछ हालात होते हैं ,तो कभी बेशुमार दौलत का नशा इंसान को अंधा बना देता है फिर शुरू होता है। एक ऐसा खेल जहा हर जिस्म बिकाओ होता है हर जिस्म की कीमत तय की जाती है। पुलिस की गिरफ्त में दो युवतियां और 4 युवकों को आप जो देख रहे है ये सब संचालित कर रहे थे। एक सेक्स रैकेट को, जिस्मफरोशी का धंधा धंधा उत्तराखंड के काशीपुर टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक मकान में काफी समय से चल रहा था ऐसा नहीं था कि पुलिस को इसकी खबर नहीं पर पुलिस को तलाश थी ।
अच्छे वक्त अच्छे समय की, और सुनना मिलते ही ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम तथा एसओजी की टीम ने खुफिया तरीके से भी इस बार इस गैंग को गिरफ्तार कर लिया। आप को बता दें काशीपुर नगर के टांडा उज्जैन पुलिस चौकी के समीप एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा एक किराए के घर में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो युवतियों समेत चार युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
मामले में पूरे रैकेट को हैंडल कर रही एक महिला के मौके से फरार होने की बात भी सामने आई है। बतादें कि पिछले काफी समय से टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र एक घर में सेक्स रैकेट संचालित होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार इसकी रैकी की जा रही थी और इसी के तहत आज मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर से सेक्स रैकेट की संचालिका फरार हो गई जबकि 2 महिलाएं और 4 पुरुषों को टीम ने हिरासत में ले लेते हुए उन्हें कोतवाली ले आई। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक बस्तु तथा लेन देन के रूपये ब मोबाईल भी बरामद किए हैं।
आज कोतवाली में उक्त मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान मुकेश यादव पुत्र राम सुरेश यादव निवासी सीएजी पेट्रोल पंम के पास ठाकुरद्वारा, सत्येन्द्र कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर ठाकुरद्वारा एवं नई कालोनी कालागढ़ निवासी धीर सिंह पुत्र मेघराज व हेमंत कुमार पुत्र शौकीन सिंह के रूप में हुई। जबकि महिलाओं में एक काशीपुर व दूसरी ठाकुरद्वारा की निवासी है। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी एसआई ललित बिष्ट, एसआई संतोष देवरानी व मनोज मिश्रा, हेड. का. मनोज जोशी, एसओजी के विनय व नवीन गिरी, कां. रमेश चन्द्र, महिला कां. रेखा टम्टा, ममता व महिला आरक्षी रिचा शामिल रहे।
https://youtu.be/wuxmAYdeCIY