Dog Attack वाहनों पर राज कर रहे आवारा कुत्ते दहशत में काशीपुर की जनता
Dog Attack : उधम सिंह नगर के काशीपुर (Kashipur) में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है काशीपुर के हर वार्डो में आवारा कुत्तेे ही कुत्ते हैं रात हो या दिन कोई भी व्यक्ति गली गलिहारों से गुजरता है तो ये कुत्ते उसपर भौंकना शुरू कर देते है कई लोगों को तो कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है इतना ही नहीें छोटे-छोटे बच्चे जब घर से बाहर निकलते हैं तो ये कुत्ते उनपर भौंकना शुरू कर देते हैं जिस वजह से बच्चे भागना शुरू कर देते है जिससे बच्चे चोटिल हो जाते हैं
लेकिन एसिओ के दफतरों में बैठे अधिकारियों को ये आवारा कुत्ते दिखाई नहीं देते ना ही इन अधिकारियों को कुत्तों की खबर काशीपुर के वार्ड नं 36 और 40 में तो कुत्तों की जनसंख्या इतनी बढ़ गई है कि सड़को पर कुत्ते ही कुत्ते दिखाई देते हैं ना तो स्थानीय लोगों को अब चेन की नींद सोने देते हैं और न ही उनके वाहनों को सुरक्षित खड़े नही रहने देते रात का अंधेरा होते ही कुत्ते आपस में लड़ाईयाँ करने लगते हैं और भौंक-भौंककर हल्ला मचाते हैं जिस वजह से लोगों की नींद खराब हो जाती है इतना ही नहीं लोगों के खड़े वाहनों पर चढ़कर आपस में लड़ाई करते है जिससे वाहनों पर नुकसान होता है वहरहाल लोगों को आवारा कुत्तोें के आतंक से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का धरातल पर प्रयास दिखाई नहीं दे रहा
