पति समेत पांच पर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज
काशीपुर पति के जापान जाने के बाद ससुरालियों ने विवाहिता को बच्चों समेत मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने काउसंलिंग के उपरातं पति समेत सास.ससुर, देवर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम ढकिया कलां निवासी आकांक्षा कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह सिक्ख रीति रिवाज के साथ बीती 11 दिसंबर 2015 को परमजीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह निवासी अमेरिकन फार्म गुलजारपुर के साथ हुआ था।
शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली उसे बेवजह ही गाली.गलौच कर उसे मारपीट कर घर से निकाल देते वह उनकी प्रताड़ना को सहती रही कि घर न बिगड़े। इस दौरान उसे उसके पति की सोहबत से एक बेटी व एक बेटा पैदा हुए फिर भी ससुरालवालों का व्यवहार सही नहीं रहा। बीती 21 जनवरी 2020 को पति परमजीत सिंह घर छोड़कर जापान चला गया जिसके लिए उसको मेरी माता ने जमीन पर एक लाख रूपये का बैंक लोन व मेरे आभूषण बेचकर दिए। जापान जाने के बाद से पति उसके व उसके बच्चों के साथ कोई वास्ता नहीं रखा और न ही तब से घर आयाए न ही फोन पर कोई बात करता है और न ही बच्चों के भरण पोषण के लिए कोई मदद करता है। पति के जापान जाने के बाद ससुराली आये दिन मुझे व मेरे बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल देते। इस बीच रिश्तेदारों व समाज के कुछ संभ्रांत लोगो द्वारा सुलह कर मेरी ससुराल वालों ने मुझे घर पर रख लिया।
13 जून 2021 को सास सुखविंदर कौर ससुर चरनजीत सिंह, देवर कुलविंदर सिंह व ननद अमनदीप कौर ने एक राय होकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान उसके परिजनों व रिश्तेदारों न सुलह कराने की कोशिश की परंतु उक्त लोग नहीं माने तब से वह अपने मायके में रह रही है जबकि उसके पिता का देहान्त हो चुका है जिस कारण उसे व अपने बच्चों के भरण पोषण कें परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पुलिस ने काउसंलिग के उपरांत तहरीर के आधार पर सास.ससुर, देवर व ननद के खिलाफ धारा 498, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।