बच्ची के साथ शराबी ने की अश्लील हरकतें
काशीपुर ममेरे भाई के जन्मदिन में गई एक बच्ची व एक अन्य बच्ची के साथ एक शराबी द्वारा जंगल में ले जाकर अश्लील हरकतें कर मारपीट कर गाली.गलौच करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया हैं बतादें कि बीते कल कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक व्यत्ति ने बताया कि वह प्रतापपुर क्षेत्र का निवासी है। बीते दिवस उसके घर में उसके पौते का जन्मदिन था।
जन्मदिन में कक्षा सात में पढ़ने वाली 12 वर्षीय उसकी नवासी भी आई थी। बताया कि विगत शाम करीब 6 बजे परिजनों द्वारा नवासी को पास से ही बेरी के पत्ते तोड़ने के लिये भेजा था। इस दौरान उसकी नवासी पड़ोस की निवासी करीब 9 वर्षीय एक अन्य बच्ची को अपने साथ ले गयी। कहा कि जब दोनों बच्चियां पत्ते तोड़ने गई तो नदी किनारे तीन युवक शराब का सेवन कर रहे थे।
इस दौरान दो युवक तो मौके से चले गये लेकिन गोपीपुरा निवासी योगश पुत्र राजेन्द्र दोनों बच्चियों को बहला फुसलाकर जंगल के अंदर ले गया तथा उनके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब बच्चियों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट भी की। जब काफी देर बाद भी बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो बच्चियां जंगल में मिली।
इस दौरान आरोपी उन्हें देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी योगेश को केलामोड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 354, 323, 504 व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।