दुल्हन पैलेस बना जाम का केंद्र, बिना पार्किंग व्यवस्था के लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

Advertisements

दुल्हन पैलेस बना जाम का केंद्र, बिना पार्किंग व्यवस्था के लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

अज़हर मलिक 

काशीपुर :  काशीपुर मंजरा रोड स्थित दुल्हन पैलेस मैरिज गार्डन इन दिनों शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जहां एक ओर यह शादी घर रोशनी और शोर-शराबे से जगमगा रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां की लापरवाह व्यवस्थाओं ने लोगों की नींद और सफर दोनों छीन लिए हैं।

Advertisements

 

शादी समारोह के दौरान दुल्हन पैलेस में आने वाले मेहमान अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। पार्किंग स्थल की व्यवस्था न होने के कारण सड़क का अधिकांश हिस्सा वाहनों से पटा रहता है, जिससे पूरे इलाके में जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार तो राहगीर और स्थानीय लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं।

 

इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस और राहत वाहन तक को आगे बढ़ने में दिक्कत होती है। यही नहीं, घनी आबादी के बीच बने इस मैरिज गार्डन से आने वाली तेज डीजे और ढोल नगाड़ों की आवाज ने आस-पास के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। देर रात तक बजते तेज संगीत के कारण क्षेत्रवासियों की नींद उड़ जाती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े आयोजनों के बावजूद यहां फायर सेफ्टी के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। किसी दुर्घटना या आपात स्थिति में लोगों को बाहर निकालने की कोई स्पष्ट व्यवस्था दिखाई नहीं देती। लोगों का आरोप है कि यह गार्डन मानो ‘राम भरोसे’ ही चल रहा है।

 

शहर में दर्जनों मैरिज गार्डन संचालित हैं, लेकिन इनमें से केवल कुछ के पास ही अपनी पार्किंग व्यवस्था है। बाकी अधिकतर गार्डन सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ा रहे हैं। अब लोगों की मांग है कि प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाए ताकि शादी की खुशियां किसी की परेशानी न बनें।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *