संदिग्ध परिस्थितियों में हुई आठवीं कक्षा के छात्र मौत, स्कूल में मचा हड़कंप
अज़हर मलिक
काशीपुर के एक स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में आठवी कक्षा के छात्र की मौत होने से हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें की
आज करीब 12:00 बजे कक्षा आठ के एक छात्र की स्कूल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छात्र अपराह्न बेहोश होकर गिर पड़ा। इससे पहले की स्कूल स्टॉफ बच्चे को अस्पताल लेकर जाते तब तक बच्चे की सांसे रुकना बंद हो गई थी और छात्र की मौत हो गई। उधर घटना की जानकारी मिलने पर सीओ वंदना वर्मा व एएसपी अभय प्रताप सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जानकारी जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है की मेन बाजार रोड स्थित गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर मीडिएट कॉलेज में कक्षा आठ के छात्र 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता निवासी मौहल्ला रजवाड़ा आज दोपहर 12 बजे के आसपास अचानक गिर गया और बेहोश हो गया। छात्रों में हड़कंप मच गया जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्कूल के स्टाफ को सूचित किया। बच्चे की सांस बंद हो रही थी। उसे तुरंत स्कूल में प्राथमिक चिकित्सा देने की कोशिश की गई लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। विद्यालय में छात्र की मौत की सूचना मिलते ही वहाँ काफी भीड़ एकत्रित हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है। बच्चे को राजकीय चिकित्सालय अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया है।