आसमान से बरसती तबाई सब त्राहि-त्राहि काशीपुर एसडीएम ने लोगों से की अपील

Advertisements

आसमान से बरसती तबाई सब त्राहि-त्राहि काशीपुर एसडीएम ने लोगों से की अपील

अज़हर मलिक

 Kashipur News : कुदरत के कहर की चपेट में देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड राज्य में अछूता नहीं है,आसमान से बरसी तबाही ने उत्तराखंड का जर्रा जर्रा हिला दिया,पहाड़ी क्षेत्रों में मौत का तांडव तो मैदानी क्षेत्रों में जल का विनाशकारी रूप, चारों तरफ खौफनाक नजारे ही नजारे बारिश से पहले की राहत की तैयारी कुदरत के कहर के बहकर चली गई, बारिश ने थोड़ी सी राहत दी तो फिर से तैयारी में जुट गए अधिकारी,

 

क्या है पूरा मामला विस्तार से जाने आसमान से बरसती तबाई

जहां एक तरफ चिलचिलाती धूप से लोगों के हाल बेहाल थे सूरज से बढ़ता पारा लोगों की जिंदगी से खेल रहा था, भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग आसमान की तरफ आंखें उठाए उम्मीद की आश लगाए बैठे थे। और बस यही दुआ कर रहे थे कि आसमान से कुछ बरसे तो गर्मी से राहत मिले, लेकिन आसमान से आई आफत लोगों की जिंदगी लेने में लग गई देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी बारिश ने तबाही के वह नजारे दिखाएं जिससे उत्तराखंड जर्रा जर्रा हिल गया। पहाड़ खिसकने लगे मकान डूबने लगे, जिंदगियां खत्म होने लगी, नालो ने खुखर नदियों का रूप अख्तियार करना शुरू दिया , सड़कें समुंदर बनने लगी, जमीने धंसने लगी, किसको पता था कि कुदरत का कहर एक बार फिर आसमान से बरसेगा, हालांकि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया था और धामी सरकार के निर्देशों पर अधिकारियों ने बढ़ते खतरे को भाप लिया, और तैयारी भी शुरू कर दी पर किस को पता था कि कुदरत की तरफ से ऐसी तबाही आएगी के अधिकारियों की तैयारियां पानी में बह कर चली जाएंगी और चारों तरफ तबाही तबाही खौफनाक नजारे ही नजारे दिखाई देंगे।

Advertisements

Kashipur SDM

काशीपुर के थे बुरेहाल अधिकारियों ने संभाल रखा था मोर्चा

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बारिश से अब राहत है, लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में एसडीएम अभय प्रताप सिंह मोर्चा संभाल रखा है नदी नालों और पानी की निकासी वाली जगह पर संयुक्त रूप से टीम बनाकर निरीक्षण किए जा रहे हैं व्यवस्थाओं को दुरुस्त होने के बाद भी और भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि फिर से आसमान से पानी बरसता है, जल्दी से जल्द पानी की निकासी हो जाए और लोगों के घर में जाने से पानी को रुका जा सके और आसमान से बरसती पानी किसी की जिंदगी से खिलवाड़ ना कर सके,

 

काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप ने लोगों से की अपील

मौसम के विकराल रूप को देखकर काशीपुर एसडीएम ने लोगों से अपील की है नदी नालों के पास ना जाएं, उनका जलस्तर बढ़ सकता है।

Kashipur SDM
Kashipur SDM

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *