सो रहा आबकारी विभाग धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब
अज़हर मलिक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कड़े तेवरों में कार्यवाही की बात करते हैं और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के आदेश के बाद प्रदेश भर में अवैध शराब को लेकर अभियान अभियान शुरू हो जाता है,
अवैध शराब के कारोबार में सम्मिलित लोगों पर कानूनी चाबुक चलाया जाता है और कुछ समय के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है फिर रूटीन की तरह चोरी छुपे अवैध शराब का कारोबार पनपने लगता है और फिर किसी का घर बर्बाद हो जाता है, उत्तराखंड प्रदेश में कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है, जहां काशीपुर में आज भी लोगों को आसानी से कच्छी शराब मिल ही जाती। काशीपुर के गंगे बाबा रोड हो या काशीपुर के ओर भी इलाके उन में शराब लोगो को मिल जाती है। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारी कोई भी फ़र्क नहीं पड़ता है। कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति की जाती है। आबकारी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों पर भी ओवर रेट बिकते हुए दिखाई नहीं देता।
लेकिन अब सरकार को इस परंपरा पर अंकुश लगाना चाहिए, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी की नाकामी ,नजर अंदाजी की वजह से कोई भी हादसा होता है, सर्वप्रथम सरकार को उस अधिकारी की नौकरी को बर्खास्त करके उसे सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए, ऐसा करने से राज्य में निकम्मे और भ्रष्टाचार अधिकारियों पर अंकुश लगेगा अपनी नौकरी खोने और मुकदमे के डर से अपनी जिम्मेदारियों का पालन सख्ती से करते हुए दिखाई देंगे