Exclusive Breaking Kashipur टायर फटने से डंपर पलटा बाल बाल बची चालक की जान
अज़हर मलिक
Kashipur : जनपद उधम सिंह नगर की तहसील काशीपुर के मुख्य चौराहे के समीप बजरी (खनिज) से भरा हुआ वाहन का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। गरिमत रही की हादसे वाहन चालक (ड्रायवर) बच गया। आपको बता दे की जनपद उधम सिंह नगर में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
काशीपुर में भी एक और सड़क हादसा देखने को मिला जहां रामनगर की ओर से मुरादाबाद की तरफ जा रहे डंपर का टायर फटने से डंपर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
डंपर में भरी हुई बजरी सड़क पर बिखर गई साथ ही डीजल भी सड़क पर बुरी तरह फैल गया। इस हादसे में वाहन चालक को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ तो दूसरी और सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई घटना का मुआयना किया।
रोड पर डंपर पलटने की वजह से एक तरफ रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई और रात का अंधेरा सर्द मौसम को देखते हुए कोई और गलती से सड़क किनारे पलटे डंपर में जाकर ना टकरा जाए उसको लेकर पुलिस ने वेरीगेटेड लगाकर रेडियम लगा दिया ताकि कोई और वाहन चालक दूर से ही सड़क पर पलट डंपर को देख ले और कोई और अन्य दुर्घटना ना हो। और जल्द सड़क को सुचारु रुप से चालू करने के प्रयास में पुलिस जुट गई।
https://youtu.be/CJz5YGtYVxI