आखिर क्यों वन कर्मचारियों के साथ वाहन स्वामी कर रहे हैं धक्का-मुक्की
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में वन विभाग और खनन वाहन स्वामियों में चैकिंग के दौरान धक्का मुक्की देखने को मिली जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,
दरअसल वन विभाग की टीम काशीपुर की फोर लेन पर चैकिंग करने पहुंची थी, प्राइवेट वहन से बिना वर्दी (uniform) के वन विभाग के कर्मचारी खनन की गाड़ियों को रोक रहे थे, जिस से वहन स्वामी बौखला उठे, और वन विभाग की टीम और खनन वाहन स्वामी गर्मा गर्मी होने लगी, वन विभाग की टीम के साथ वाहन स्वामी धक्का-मुक्की करने लगे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वाहन स्वामियों का आरोप है कि प्राइवेट वाहन से प्राइवेट लड़कों के साथ मिलकर बिना ड्रेस कोड के वन विभाग की टीम डंपर को रोकेती है, और चेकिंग के नाम पर उनसे पैसे लिए जाते हैं, साथ ही वाहन स्वामियों का आरोप है कि लगातार यह अपनी रेंज को छोड़कर दूसरी रेंज में आकर वाहन स्वामियों को परेशान करते है,
काशीपुर रेंज का वन क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार आर्य है, लेकिन जसपुर रेंज के वन कर्मचारी आकर यहां चेकिंग करते हैं, बरहाल गर्म गर्मी को देखते हुए जसपुर रेंज के वन क्षेत्रीय अधिकारी ने पुलिस और वन विभाग की टीम और टीम को बुला लिया है, खनन की सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, वन विभाग के अधिकारी अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं, बरहाल देखने वाली बात होगी कि जिम्मेदार अधिकारी की ओर से क्या कुछ जांच में निकल कर आता है
क्या चैकिंग के नाम पर वाहन स्वामियों से पैसे लिए जा रहे थे ?
क्या वास्तव में प्राइवेट लड़कों के साथ वन विभाग टीम चेकिंग कर रही है ?
क्या जसपुर रेंज के वन कर्मचारी काशीपुर रेंज में आकर वाहनों को रोक रहे थे?
आखिर किस के आदेशों पर जसपुर रेंज के कर्मचारी प्राइवेट वाहनों बिना वर्दी (uniform) के चेकिंग कर रहे थे?
वन विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने का अधिकार आखिर किसने दिया ?
अब जांच के बाद ही इन सब सवालों के जवाब मिल पाएंगे