भारत विकास परिषद काशीपुर द्वारा आयोजित पारिवारिक होली मिलन मेले का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ लक्ष्मी अग्रवाल व शेफाली पांडेय को किया पुरस्कृत
भारत विकास परिषद्, काशीपुर के तत्वाधान मे होली मिलन मेले का आयोजन रामलीला मैदान मे किया गया। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा , पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर की प्रथम महिला मेयर उषा चौधरी ,आरएसएस जिला प्रचारक श्सौरभ जोशी , समाजसेवी आशीष गुप्ता परिषद् के क्षेत्रिय सचिव अजय अग्रवाल व परिषद के सदस्यों द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारम्भ किया।
मेले मे विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओ के होली मिलन स्टाल लगाए गये। बच्चो के लिये तरह तरह के झूलो की व्यवस्था भी थी।
मेले का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध भजन और गजल गायक हल्द्वानी से पधारे प्रभाकर जोशी जी व उनकी टीम रहें। उनके द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति ने मेले मे उपस्थित सभी श्रोतागण झूमने को विवश हो गये।
आदर्श प्रेस के सौजन्य से निःशुल्क मसाला शिकंजी के स्टाल पर भी काफ़ी भीड़ देखने को मिली।
के वी आर हॉस्पिटल के सहयोग से परिषद् के होली मेले मे निःशुल्क अनेमिया, ब्लड शुगर और नेत्र परिषण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किला स्ट्रीट,काशीपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा और नगर मे गौ सेवा मे सदैव तत्पर रहने के लिये अमित राठौर को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे होम्योपैथिक डॉ विजय लक्ष्मी अग्रवाल और तारावती बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शैफाली पाण्डेय जी को शाल उड़ा कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य नागरिक व भारत विकास परिषद के सदस्य मौजूद थे।