58 किलो गांजा, 2 तस्कर और पुलिस का फिल्मी अंदाज
अज़हर मलिक
काशीपुर कोतवाली में इस वक्त असली हीरो का जलवा दिख रहा है। कोतवाल विक्रम राठौर, जिनके नाम में ही राठौर जैसी गरज है, अब काशीपुर में अपराधियों के लिए किसी फिल्मी विलेन का डर बन गए हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में कोतवाल विक्रम राठौर ने फिल्मी अंदाज में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। 58 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया है।
ये कोई रील लाइफ सीन नहीं, बल्कि रियल लाइफ एक्शन है। काशीपुर कोतवाली का माहौल अब ईमानदारी और कानून की सख्ती से जाना जा रहा है। न अपराधियों को छोड़ा जा रहा है, न आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
सच में, विक्रम राठौर की अगुवाई में काशीपुर कोतवाली का हर ऑपरेशन सुपरहिट हो रहा है!