यातायात नियमों का पालन करें आप भी सुरक्षित और भी सुरक्षित केवीआर हॉस्पिटल
अज़हर मलिक
काशीपुर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित अब निजी अस्पताल भी लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं उसी क्रम में आज जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर मुरादाबाद रोड पर स्थित केबीआर हॉस्पिटल के संचालक स्टाफ के साथ सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसमें काशीपुर की मेहर उषा चौधरी ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया रैली नगर का भ्रमण करने के बाद महाराणा प्रताप चौक पर आकर समाप्त हो गई। रैली में केवीआर हॉस्पिटल के स्टाफ ने फ्लेक्सी हार्डिंग बैनर आदि के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी वह वाहन चलाते हुए यातायात नियमों पालन करने की नसीहत दी, आप सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखें तो, वहीं एसपी सिटी अभय प्रताप ने रैली में पहुंचकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की बात की रैली में मौजूद , डॉक्टर तरुण सोलंकी, विजय सोलंकी, डॉक्टर अभिषेक सर्राफ, डॉक्टर के के अग्रवाल, डॉक्टर आर के सर्राफ , डॉ कुशाल अग्रवाल, डॉक्टर बलवंत सिंह, डॉ रवि शंकर शर्मा, डॉ रिची सिंह सोलंकी, डॉक्टर कनिका अग्रवाल, डॉ नयना अग्रवाल , डॉक्टर रोहिणी सोनी , डॉ अनुपम चौहान, डॉ अजय कुमार, एडमिन सोम प्रताप, मार्केटिंग डायरेक्टर मोहित बोहरा, के अलावा लगभग 150 हॉस्पिटल का स्टाफ और भी रैली में मौजूद था।
इतना ही नहीं सड़क सुरक्षा अभियान के साथ-साथ केवीआर हॉस्पिटल की तरफ से गरीबों के लिए निशुल्क कैंप का भी आयोजन किया गया , 11 जनवरी से 14 जनवरी तक किया गया था। जिसमें वाहन चालकों की आंख गले काम पैरो की नाशो की जांच ब्लड प्रेशर शुगर आदि मुख्य जाचे हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क की गई।