अज़हर मलिक
Forest Department : काशीपुर वन विभाग टीम की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है जहां बेशकीमती सागौन की लकड़ी के आधे दर्जन से अधिक गिल्टे जब्त किए है
आपको बताने की जनपद उधम सिंह नगर में सागौन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग के एक्शन के बाद भी सागौन माफिया सागौन के फर्नीचर का अवैध व्यापार करने में लगे है। सागौन माफियाओं के वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए तराई पश्चिमी डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को खड़े निर्देश दिए गए हैं और शक्ति से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए आदेश और निर्देश मिलते ही वन विभाग की टीम में लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस कार्रवाई में आज जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर के गुरुद्वारे के समीप कॉलोनी पर जमीन में छुपे आधा दर्जन से अधिक सागौन की गिल्टे जब्त किए है। इन सभी गिल्टो को काशीपुर रेंजर कार्यालय में सुरक्षित रख दिया गया है, काशीपुर वन विभाग टीम द्वारा सागौन के पेड़ कहां से कटे हैं काटने वाले माफियाओं और भी काफी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।यह बड़ी छापामार कार्रवाई काशीपुर रेंज की टीम और रामनगर रेंज की टीम ने संयुक्त रूप से की है,
Forest Department : जानिए क्या कुछ कहा डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि काशीपुर रेंज और रामनगर रेंज की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है जो तारीफें लायक है, साथी बताया कि वन विभाग की टीम वन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई करती आ रही है और करती करेगी, साथ ही डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि सागौन बेशकीमती लकड़ियों में एक है, कुछ माफियाओं द्वारा चोरी छुपे पेड़ों को काट लिया जाता है और आरा मशीन पर कटवा कर फर्नीचर तैयार किया जाता है जिस पर अब वन विभाग की टीम की नजर है पैर काटने वालों के साथ-साथ आरा मशीन वालों पर उसे साथ-साथ फर्नीचर बनाने वालों पर भी वन टीम अब शक्ति से कार्रवाई करेगी।