कूटरचित तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया
अज़हर मलिक
काशीपुर एक व्यक्ति़ ने कूटरचित तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बना लिया। मामला संज्ञान में आने पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये जाने के आदेश दिये। जिसके बाद नगर निगम की ओर से सौपी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
काशीपुर नगर निगम में जन्म.मृत्यु लिपिक पद पर कार्यरत भुवन चन्द्र सत्यवली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 जून 2019 को पक्काकोट निवासी सादा सिंह ने अपने पिता प्रेम सिह के मृत्यु पंजीयन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके साथ मृतक शमशान घाट प्रबंध समिति द्वारा तीन अगस्त 2009 को प्रदत्त दाह संस्कार प्रमाण पत्र, गवाह प्रमाण पत्र एवं संबंधित शपथ पत्र भी लगाया गया था। प्रस्तुत कागजात व साक्ष्यों के आधार पर प्रक्रिया उपरांत प्रेम सिंह का मृत्यु प्रमाण पत्र निगम द्वारा 28 जून 2019 को जारी कर दिया गया।
बाद में उन प्रपत्रों का फर्जी होने का संज्ञान होने पर उपजिलाधिकारी काशीपुर ने संयुक्त जांच में जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु लगाये गये अभिलेखों को कूटरचित माना और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में लिपिक भुवन चन्द्र सत्यवली ने पुलिस को तहरीर सौपी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।