महिला के साथ की लाखों की ठगी काशीपुर
अज़हर मलिक
काशीपुर ऑनलाइन धोखाधाड़ी कर बैंक खाते से एक महिला के करीब एक लाख रूपये निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रकाश इन्क्लेव निवासी आंचल मित्तल पुत्री डा. एसके मित्तल ने बताया कि बीती 26 जनवरी को उनके मोबाईल पर एक बैंक के प्रतिनिधि की कॉल आई। कॉलर ने बताया कि आपका केवाईसी संस्पेंड हो गया है।
इसके बाद विभिन्न तरह से झांसे में लेकर 90 हजार और फिर 999 रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की 420 के तहत मुकमदा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।