6 साल का संजीवनी का सुनेहरा सफर गरीबों के लिए बना वरदान
अज़हर मलिक
Kashipur News : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल को संचालित होते हुए आज पुरे 6 साल हो गए हैं हॉस्पिटल का 6 साल का यह सफर गरीब मरीज़ों के लिए एक सुनेहरा सफर बनकर रहा क्योकि काशीपुर में सरकारी अस्पताल की हालत बथ से बत्तर है
काशीपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर न तो डॉक्टरों की पूरी सुविधा है न ही जांच के लिए पुरे उपकरण ऐसे में मज़बूरी में लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था काशीपुर में भले ही प्राइवेट अस्पतालों की भरमार हो लेकिन इन निजी अस्पतालों में कुछ के पास अपने डॉक्टर नहीं और कुछ अस्पताल इलाज के नाम पर पैसों का मोटा खेल खेलते है
तो कुछ जांचों के नाम पर कमीशन खोरी करते है ऐसे में काशीपुर की जनता को मज़बूरी में या तो झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता था या फिर काशीपुर से दूर जाकर अपने मरीज़ों का इलाज कराना पड़ता था इन्ही सब को देखते हुए 6 साल पहले संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की नीव रखी गयी ताकि गरीब लोगों को अच्छा इलाज मिल सके एक ही छत के निचे जांच की सुविधा लोगों को आसानी से और कम दामों पर मिल सके उन्ही सब पर आज 6 साल का सफर संजीवनी हॉस्पिटल परिवार ने पूरा किया है और आश्वासन दिया है की आगे भी गरीब लोगों के हित में संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल काम करता रहेगा
6 साल पुरे होने पर जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में अपने सफलता के 6 वर्ष पूर्ण करते हुए गरीबों व असहाय लोगों की मदद कर एक नया अध्याय लिख डाला है।
और 6 वर्ष पुरे होने पर अस्पताल परिवार की ओर से निशुल्क चिकित्सा कैंप और ब्लड कैंप आयोजन किया गया जहाँ लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया इस उपलब्धि पर संजीवनी परिवार को बधाई देने के लिए जसपुर विधायक आदेश चौहान काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भाजपा नेता दीपक बाली समित आस पास ग्राम प्रधान जनप्रितिनिधि अस्पताल पहुंचे संजीवनी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की टीम को बधाई दी जसपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया की इस अस्पताल में इलाज के लिए अच्छी सुविधा और गरीबों के लिए अस्पताल मसीहा बनता रहा
इस दौरान अस्पताल के प्रबंधक मुकेश चावला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह किसान के बेटे हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि इंसान का दर्द क्या होता है इसलिए उनकी चिकित्सा क्षेत्र में की जा रही निस्वार्थ यह सेवाएं लगातार जारी रहेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि जल्द अस्पताल को और अधिक विस्तार रूप दिया जाएगा जिससे लोगों को बहुत कम दामों में सारी सुविधाए एक ही छत के नीचे मिल सके।