Kashipur वन विभाग की छापामार कार्रवाई लाखो की बेशकीमती लकड़ी सहित आरा मशीन जब्त

Advertisements

Kashipur वन विभाग की छापामार कार्रवाई लाखो की बेशकीमती लकड़ी सहित आरा मशीन जब्त

नाजिम खान / अज़हर मलिक 

काशीपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरा मशीन और बड़ी मात्रा में लाखों की कीमत की सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। जसपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी माफियाओं का बोलबाला था क्षेत्रयी अधिकारियों की सांठगांठ से लकड़ी माफिया अपने अवैध कारोबार को जमकर अंजाम दे रहे थे, मुखबिर की सूचना के वन विभाग के डीएफओ ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र में छापेमारी की जिस में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों को भी सीज किया गया, डीएफओ डीएफओ की इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में काफी हड़कंप तो देखने को मिला कुछ लकड़ी माफियाओं ने अपने क्षेत्रों को छोड़ कर इधर-उधर आरा मशीन लगाकर जमकर उसमें चोरी की बेशकीमती लकड़ियो चिरान किया जा रहा था,

Advertisements

जिसकी सूचना वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ललित आर्य को मिली ललित आर्य ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर जांच में जुट गई, जांच के दौरान जसपुर विधानसभा और काशीपुर वन विभाग क्षेत्र में चोरी छुपे बेशकीमती सागोन की लकड़ी का चिरान कर मोटे दामों में बाजरो में नीलाम किया जा रहा था, वन विभाग की देर रात छापेमारी में वन विभाग को लाखों की बेशकीमती सागौन के गिल्टे बरामत हुए है, जिन की बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है, बरहाल वन विभाग के इस छापे की भनक लकड़ी माफिया को लग गई और अपनी आरा मशीन को छोड़कर लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गया, रेंजर ललित आर्य ने लकड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आरा मशीन को सील कर दिया,

जसपुर विधानसभा में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ी सागौन की तस्करी हो रही है, वाहनों में भरकर यह लकड़ियां चोरी छुपे आरा मशीनों पर पहुंचती है लेकिन सोचने वाली बात है कि लकड़ियां चोरी छुपे कट भी जाती हैं और जसपुर विधानसभा में घूम काम कर आरा मशीन तक पहुंच भी जाती है

जिसकी भनक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को नहीं लगती, वन विभाग के डीएफओ अभी मीडिया का सवालों के जवाब देना अभी उचित नहीं समझा, डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती लकड़ी कहां से आई आरा मशीन किसकी है जगह किसकी है और भी ऐसी जांच के बिंदु हैं जिनको जांच बिना कुछ भी कहना सही नहीं है,शायद वन क्षेत्र के डीएफओ कुंदन कुमार इस बार वन विभाग के कर्मचारी को भी बेनकाब करने की तैयारी में जिस की सांठगांठ से इतना बड़ा माल की तस्करी की जा रही है,

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *