Kashipur वन विभाग की छापामार कार्रवाई लाखो की बेशकीमती लकड़ी सहित आरा मशीन जब्त
अज़हर मलिक / नाजिम ख़ान
काशीपुर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरा मशीन और बड़ी मात्रा में लाखों की कीमत की सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। जसपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी माफियाओं का बोलबाला था क्षेत्रयी अधिकारियों की सांठगांठ से लकड़ी माफिया अपने अवैध कारोबार को जमकर अंजाम दे रहे थे,
वन विभाग के डीएफओ ने जसपुर विधानसभा क्षेत्र में छापेमारी की जिस में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों को भी सीज किया गया, वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में काफी हड़कंप तो देखने को मिला कुछ लकड़ी माफियाओं ने अपने क्षेत्रों को छोड़ कर इधर-उधर आरा मशीन लगाकर जमकर उसमें चोरी की बेशकीमती लकड़ियो चिरान किया जा रहा था, जिसकी सूचना वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ललित आर्य को मिली ललित आर्य ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर जांच में जुट गई,जांच के दौरान जसपुर विधानसभा और काशीपुर वन विभाग क्षेत्र में चोरी छुपे बेशकीमती सागोन की लकड़ी का चिरान कर मोटे दामों में बाजरो में नीलाम किया जा रहा था, वन विभाग की छापेमारी में वन विभाग को लाखों की बेशकीमती सागौन के गिल्टे बरामत हुए है, जिन की बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है, बरहाल वन विभाग के इस छापे की भनक लकड़ी माफिया को लग गई और अपनी आरा मशीन को छोड़कर लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गया, वन विभाग की टीम ने लकड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आरा मशीन को सील कर दिया, वन क्षेत्रीय अधिकारी लगातार वन माफियाओं पर नकेल कसते हुए दिखाई दे रहे हैं, ललित आर्य की इस बड़ी कार्यवाही से जहां लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है तो वही ललित आर्य ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं,
इससे पूर्व में भी क्षेत्रीय अधिकारी बनकर काशीपुर रेंज का चार्ज पर रहे लेकिन इतनी बड़ी वन विभाग ने कभी भी कार्यवाही नहीं की, देखा जाता था कि चार्ज संभालते ही अधिकारी अपने दफ्तरों में बैठकर अपनी ड्यूटी करते थे, अक्सर वन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही देखने को मिलती रही हैं, लेकिन काशीपुर रेंज का चार्ज संभालते ही ललित आर्य ने अपनी कार्रवाई से वन अधिनियम के अंतर्गत अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले माफियाओं के बीच कानूनी कार्रवाई कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी, वन क्षेत्रीय अधिकारी ललित आर्य का कहना है वन माफियाओं को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा अगर कोई भी वन अधिनियम के तहत गैर कानूनी कार्य करता है तो उस पर वन विभाग की टीम लगातार कार्यवाही करेगी,
इस बड़ी कार्रवाई करने वाली टीम में ललित कुमार वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी, बद्री दत्त भट्ट,बृजेश शर्मा वन दरोगा, सुरजीत सिंह रावत, सरजीत सिंह , संदीप सिंह, कुमारी राधा, दैनिक श्रमिक सुरेश चंद, ओम प्रकाश वाहन चालक एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
जसपुर विधानसभा में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ी सागौन की तस्करी हो रही है, वाहनों में भरकर यह लकड़ियां चोरी छुपे आरा मशीनों पर पहुंचती है लेकिन सोचने वाली बात है कि लकड़ियां चोरी छुपे कट भी जाती हैं और जसपुर विधानसभा में घूम काम कर आरा मशीन तक पहुंच भी जाती है , जिसकी भनक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को नहीं लगती, लकड़ी से भरी गाड़ी जसपुर से घूम कर वन विभाग के काशीपुर रेंज में आती है काशीपुर रेंजर ललित आर्य के तत्काल में काशीपुर की टीम तत्काल इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर देती है
वन विभाग के डीएफओ अभी मीडिया का सवालों के जवाब देना उचित नहीं समझा डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती लकड़ी कहां से आई आरा मशीन किसकी है जगह किसकी है और भी ऐसी जांच के बिंदु हैं जिनको जांच बिना कुछ भी कहना सही नहीं है,शायद वन क्षेत्र के डीएफओ कुंदन कुमार इस बार वन विभाग के कर्मचारी को भी बेनकाब करने की तैयारी में जिस की सांठगांठ से इतना बड़ा माल की तस्करी की जा रही है,