काशीपुर में गुलदार की दस्तक वन विभाग को चकमा देकर फरार हुआ गुलदार
Kashipur news : जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर गुलदार की दस्तक देखी गई है। और गुलदार की इस दशक से लोगों के मन में फिर एक बार दहशत का माहौल बन गया है और इस बार गुलदार की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरीके से गुलदार एक पानी की होड़िया के पास लगे पानी के पाइप में फंसा हुआ है। अपने प्रयासों से गुलदार बाहर निकल कर मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही काशीपुर टीम मौके पर पहुंची।
आपको बता दें कि काशीपुर रेंज क्षेत्र में गुलदारो की दस्तक ने दहशत का माहौल बना रखा है। हालांकि वन विभाग की टीम के प्रयासों से गुलदारो का रेस्क्यू भी किया जा रहा है लेकिन एक बार फिर काशीपुर के गौरा फार्म में गुलदार की दस्तक देखी गई है और इस बार गौरव फार्म में एक पानी की होड़िया में गिर गया था और वहां लगे पाइप में बुरी तरह फस गया था। जानकारी मिलते ही गुलदार को देखने के लिए आसपास के लोग एकत्र होने लगे। भीड़ में से किसी शख्स ने गुलदार की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। भाई सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और वन विभाग टीम द्वारा गुलदार का रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया लेकिन गुलदार बनवा की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिस वजह से स्थानीय लोगों में अब डर का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर हमारी टीम पहुंच गई, पानी कम करने की बजा से गुलदार वहां से फरार हो गया, टीम द्वारा लगातार गुलदार की मॉनिटरी की जाएगी और गुलदार का जल्द रेस्क्यू कर उसे आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।