काशीपुर सरकारी अस्पताल से बात कर रहा हूं आपका वैक्सीन कार्ड आया है OTP बताओ और उड़ जाते हैं अकाउंट से पैसे

Advertisements

 

Cyber crime : काशीपुर में इन दोनों साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साइबर क्राइम करने वाला व्यक्ति अच्छे से जानता है हम किसके पास कॉल कर रहे हैं और उसके बारे में पुरी इनफॉरमेशन उसे व्यक्ति के पास रहती है काशीपुर में भी एक और फ्रॉड का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति के अकाउंट में जैसे ही पैसा आए उसके पास एक एक कॉल आती है और वह बोलता है मैं काशीपुर के सरकारी अस्पताल से बोल रहा हूं आपके पास एक ओटीपी आएगा आपका वैक्सीन कार्ड आया है वह बता दीजिए बताओ या ना बताओ लेकिन अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं, और इस ठगी का शिकार खासकर एयरटेल पेमेंट लिमिटेड बैंक के खाता धारों के साथ हो रहा है।

 

Advertisements

 

 

विस्तार से जाने पूरा मामला

 

काशीपुर सरवरखेड़ा निवासी फरदीन खान के अकाउंट में₹30000 आए और जैसे ही अकाउंट में पैसा है वैसे ही एक कॉल उसके पास आती है जिसका नंबर : 82405***** से कॉल करने वाला बोलता है कि मैं काशीपुर के सरकारी अस्पताल से बात कर रहा हूं आपका वैक्सीन कार्ड आ चुका है और उसे कार्ड को लेने के लिए आपके पास एक ओटीपी आयेगा वह बता दीजिए।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/wow-up-police-inspector-is-advising-the-divorce-victim-to-live-with-her-husband/

 

लेकिन फरदीन ने वह ओटीपी नहीं बताया इसके कुछ समय बाद फिर से कॉल आती है फरदीन द्वारा कई बार खोलो को इग्नोर कर दिया गया लेकिन बार-बार कॉल आने के बाद उसने कॉल अपने पिताजी को दे दी पिताजी ने कहा कि हम सरकारी अस्पताल आ जाते हैं।

 

 

 

मिलकर सारी डिटेल देंगे आपको कुछ और बात होने के बाद फोन काट दिया था लेकिन कुछ समय बाद पता चलता है कि अलग-अलग नंबरों पर उसके अकाउंट से रिचार्ज कर दिए गए हैं रिचार्ज कोई 2000 के समथिंग तो कोई 3000 के आसपास हो जाते हैं और उन रिचार्ज वाले नंबर पर बात की जाती है तो वह बोलते हैं कि हां रिचार्ज हुए हैं लेकिन हमने नहीं कराया ना ही हमें पता है एक रिचार्ज कैसे हुआ है। इसके बाद उसकी शिकायत कुंडा थाना कर दी जाती है, कुंडा थाना पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए अपना फर्ज निभाते हुए तुरंत साइबर क्राइम को संपर्क किया।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *