तराई पश्चिमी डिविजन में नहीं थम रही अवैध कटाई, कोसी नदी से सागौन के 8 नग जब्त
वन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप, डीएफओ को बदनाम करने की भी साजिशें तेज
अज़हर मलिक
काशीपुर : तराई पश्चिमी डिविजन क्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर माफिया चोरी-छिपे कीमती पेड़ों की तस्करी में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोसी नदी के पास से 8 मोटरसाइकिलों के साथ सागौन के 8 नग बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई दिनांक 10 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे की गई। गश्त के दौरान विभाग को तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अवैध रूप से काटे गए सागौन के लकड़ी के नग जब्त किए। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
कार्रवाई में वन विभाग के कर्मचारी मोहम्मद इमरान, तारीक हामिद, गुरदेव सिंह, मोहित सिंह, गुलशेर सिंह, चरण सिंह, करण सहित अन्य मौजूद रहे।
वन क्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य के नेतृत्व में बीते कुछ समय से लगातार तस्करों और लकड़ी माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। यही वजह है कि माफियाओं में खलबली मची हुई है।
हालांकि सूत्रों का दावा है कि डीएफओ की लगातार कार्रवाई से कुछ लोगों के निजी हित प्रभावित हो रहे हैं और अब उन्हीं के द्वारा विभागीय अधिकारी को बदनाम करने की साजिशें भी रची जा रही हैं।
फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।