आयुष्मान योजना के नाम पर काशीपुर का ‘लुटेरा’ प्राइम हॉस्पिटल! मरीज से कैश भी लिया, स्कीम से पेमेंट भी उठाया
अज़हर मलिक
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में आयुष्मान योजना से जुड़ा घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा। हिंदुस्तान की सबसे लंबी FIR दर्ज कराए जाने के बाद भी सिस्टम पर असर पड़ता नहीं दिख रहा है। ताज़ा मामला काशीपुर स्थित प्राइम हॉस्पिटल का है, जहां पर आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीज का इलाज दिखाकर स्कीम से पेमेंट उठाया गया और हैरानी की बात ये रही कि उसी मरीज के परिजनों से कैश में भुगतान भी वसूल लिया गया। जब पीड़ित परिवार को दोहरी लूट का अहसास हुआ, तो उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अस्पताल प्रबंधन मामले को मैनेज करने में जुट गया था।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब उधम सिंह नगर में किसी हॉस्पिटल पर आयुष्मान योजना से जुड़ा घोटाले का आरोप लगा हो। इससे पहले भी कई अस्पतालों पर ऐसे गंभीर आरोप लग चुके हैं लेकिन अधिकतर मामलों में कार्रवाई सिर्फ दिखावे तक सिमट कर रह जाती है। प्राइम हॉस्पिटल की इस करतूत ने फिर से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर क्यों हर बार कोई पीड़ित हंगामा करता है, तब जाकर पोल खुलती है? क्या अधिकारी तब तक सोते रहते हैं जब तक मीडिया या जनता बवाल न कर दे?
मामले को लेकर स्थानीय लोग बेहद नाराज़ हैं और उन्होंने मांग की है कि न सिर्फ अस्पताल पर FIR दर्ज हो बल्कि आयुष्मान योजना का पूरा ऑडिट कराया जाए ताकि जिन अस्पतालों ने इस योजना को कमाई का जरिया बना लिया है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस बार भी सिर्फ ‘मैनेजमेंट’ के भरोसे घोटाले को दबा दिया जाएगा या कोई बड़ी कार्रवाई होगी? क्योंकि अगर यही हाल रहा तो आयुष्मान जैसी जनहितकारी योजना का भरोसा जनता में खत्म हो जाएगा और इसका खामियाज़ा सीधे गरीबों को भुगतना पड़ेगा।