धूमधाम से चल रहा इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
अज़हर मलिक
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की धूम देखने को मिल रही है। भड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचकर इस ट्रेड फेयर का आनंद ले रहे है और बड़े ही चाउ से फेयर के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। तो वहीं ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का एक दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान कॉलेज के डायरेक्टर एकेडमिक्स शमनोज मिश्रा ने कहा की किसी भी विद्यार्थी की सफलता के पीछे बहुत सारे फैक्टर काम करते है। उन्होंने कहा की ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज भी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम लगातार संचालित करता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषय पर आधारित वर्कशॉप, विभिन्न प्रकार के एजुकेशनल ट्रिप, एक्सपोर्ट द्वारा आयोजित वर्कशॉप, औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण , जिसमें विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ वर्ल्ड मार्केट की आवश्यकता के अनुसार ज्ञान अर्जित करता है। उन्होंने कहा की इसी श्रंखला को जारी रखते हुए विद्यार्थियों का एक दिवसीय भ्रमण इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर प्रगति मैदान दिल्ली ले जाया गया जहां पर विभिन्न प्रदेशों द्वारा अपनी अलग-अलग स्टॉल लगाई गई। जिसमें उन प्रदेशों में बनने वाले सभी प्रोडक्ट इत्यादि का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है। उन्होंने कहा की विद्यार्थी एक ही स्थान पर अलग-अलग प्रदेशों में चल रही गतिविधियों का बहुत आसानी से ज्ञान अर्जित कर सकता है। उन्होंने कहा की विभिन्न प्रदेशों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण देखने लायक रहा निश्चित रूप से ऐसे एजुकेशनल ट्रिप सभी विद्यार्थियों के लिए उनके भविष्य को सुनिश्चित करने हेतु बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करते है।