भारतीय रेडक्रास सोसाइटी ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
काशीपुर ढेला नदी पार स्थित बेलजूड़ी तिराहे पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी काशीपुर शाखा इकाई के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोसाइटी चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा सोल इंडिया फार्मास्यूटिकल्स प्रबंध निदेशक अमित गर्ग समेत अतिथियों ने दीप प्रज्जवन व फीता काटकर किया।
स्वास्थ्य सेवा और मैत्री भाव से परिपूर्ण निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कांवड़ यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। सोसायटी चेयरमैन श्री गामा ने ग्लोबल हास्पिटल, सोल इंडिया फार्मास्यूटिकल्स व राजीव हास्पिटल द्वारा शिविर संचालन के लिए उपलब्ध कराई गई निःशुल्क दवाईयों के लिए उनका आभार व्यक्त़ किया।
सोसाइटी उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि एलर्जी, वदन दर्द, बुखार खांसी के ज्यादातर लोग शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। उधर एसपी सिटी अभय सिंह ने रेडक्रास चिकित्सा शिविर में पहुंचकर कांवड़ यात्रियों का हालचाल जानकर निःस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे चिकित्सकों व पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। सचिव अरुण पंत ने बताया कि चिकित्सा शिविर 17 फरवरी रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। शिविर संचालन के लिए समयानुसार चिकित्सकों की डयूटियां लगाई गई हैं।
इस दौरान संरक्षक जेपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता, संजय शर्मा, कौशलेश गुप्ता, अरविंद वर्मा, मौ. आरिफ, जिला कोर कमेटी सदस्य सरोज ठाकुर, अनीता पंत, मंजू गुप्ता, हेमा कुमारी, विनीत मेहरोत्रा डा. शेखर, डा. राकेशए डा. भारत गोला, डा. शहजाद, डा. चंद्रपाल, डा. अकील डा. नासिर हुसैन, पीयूष अग्रवाल, सुभाष अरोरा, विपिन अग्रवाल, सौरभ शर्मा, उस्मान मलिकए गौरव रस्तोगी, सनत पैगिया, मुस्तफा मलिक समेत अधिवक्त़ा व पदाधिकारी मौजूद थे।