प्रधान के कार्यकाल में हुए मनरेगा कार्य की जांच शिवलालपुर अमर झंडा काशीपुर
अज़हर मलिक
Kashipur News : काशीपुर नगर पंचायत के शिवलालपुर अमर झंडा में एक बार फिर प्रधान के कार्यकाल में कामों की जांच करने जिला मुख्यालय से टीम पहुंची जहां टीम द्वारा मनरेगा में किए गए कार्यों की समीक्षा की और मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों से वार्ता की
https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/jaspur-biggest-fir-registered-for-gst-tax-evasion/
आपको बताने की जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर ग्राम पंचायत शिवलालपुर में प्रधान के समय में हुए कार्यकाल को लेकर अशोक यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके बाद लगातार अलग-अलग बिंदुओं पर जिला स्तर से जांच की जा रही है।
उसी क्रम में मनरेगा को लेकर की गई शिकायत पर लोकपाल मनरेगा डॉक्टर भूपेंद्र गंवार उधम सिंह नगर अपनी टीम के साथ शिवलालपुर अमर झंडा पहुंचे जहां मनरेगा में किए गए कार्य की बारीकी से समीक्षा की जांच की और मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के बयान दर्ज कराए डॉक्टर भूपेंद्र गंवार का कहना है। कि मनरेगा में किए गए कार्यों की शिकायत थी जिन बिंदुओं पर आज बारीकी से जांच की गई है और जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।