फरार चल रहे आरोपी को  आईटीआई थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

फरार चल रहे आरोपी को  आईटीआई थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 
Advertisements

फरार चल रहे आरोपी को  आईटीआई थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 Kashipur News : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी का नाम रमनदीप सिंह  है जिसपर मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने का आरोप है
आपको बता दे की थाना आईटीआई क्षेत्र में स्तिथ ग्राम दभौरा टांडा में रहने वाले कुलदीप सिंह के साथ उनके पडोसी भगवंत रमनदीप सिंह द्वारा किसी बात को लेकर  आपसी विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया की कुलदीप सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट करनी शुरू क्र दी इसी बीच भगवंत सिंह ने कुलदीप सिंह पर जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चला दी
इस गोली काण्ड में कुलदीप सिंह की बाल बाल जान बची इस घटना की सूचना   कुलदीप ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल का मुआइना किया और लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर नं0 114/23 धारा 307,323,504,506 आईपीसी  भगवन्त सिंह,  रमजीत सिंह मुकदमा  पंजीकृत किया गया । और फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन किया और  गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.05.2023 को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों रमनदीप सिंह पुत्र गुरशरन सिंह निवासी प्रतापपुर नं0 4 थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर
31 वर्ष को दिल्ली मोड़ परमानन्दपुर थाना आईटीआई  क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण
1 – श्शुतोष कुमार सिंह  – प्रभारी निरीक्षक
2 – एसआई राकेश राय – थाना आईटीआई
3 – कानि0 508 मुरली पाण्डेय – थाना आईटीआई
4 – कानि0 909 नीरज शुक्ला – थाना आईटीआई
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *