शराब माफियाओं पर आईटीआई थाना अध्यक्ष का शिकंजा
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के चंगुल से आजादी दिलाने के लिए थाना आईटीआई अध्यक्ष द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफियाओं में बौखलाहट देखी जा रही है। थाना अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे हैं इस अभियान में या तो शराब माफियाओं ने अपने गोरखधंधा को बंद कर दिया या फिर शराब माफियाओं ने अपने क्षेत्रों को बदल दिया,
इतनी सख्त अभियान के बाद भी कुछ शराब माफियाओं द्वारा चोरी छुपे अपने गोरख धंधों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे उन्हें पर कार्रवाई करते हुए आईटीआई थाना पुलिस ने बरखेड़ी फोर लाइन अंडरपास से सुच्चा पुत्र सतनाम सिंह अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई,