काशीपुर 21 वर्षीय युवती हुई लापता गुमशुदगी दर्ज
Kashipur (The great news) : संदीप परिस्थितियों में 21 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई परिवार वालों की तलाश के बाद भी युवती का कुछ भी पता नहीं लग पाया लापता युवती का नाम गुलअफशा बताया जा रहा है 21 वर्षीय युवती गुलंफसा घर से ही लापता हो गई परिवार वालों ने गुलअफशा की तलाश रिश्तेदार वाली जगह पर किसी का कहीं भी पता ना चला जिसके चलते हैं उन्होंने काशीपुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई, हसीन बानो पत्नी असगर अली मोहल्ला किला निवासी ने लिखित में सिखाती पत्र देकर बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री 22 नवंबर को लगभग 5:30 बजे सामान लेने के लिए घर से निकली और फिर वापस नही लौटी, युवती की तलाश में परिवार वालो बाप ने रिश्तेदार, जान पहचान मिलने वालों के वहा तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। तो वही पुलिस को शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी