kashipur : 6 साल के पोते ने खोल दी पोल पुलिस के सामने ले आया तमंचा,जांच में जुटी पुलिस

Advertisements
kashipur : 6 साल के पोते ने खोल दी पोल पुलिस के सामने ले आया तमंचा,जांच में जुटी पुलिस आखिर तमंचा किसका ?
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में ससुर बहू की लड़ाई के बीच घर में रहते तमंचे की पोल 6 साल के मासूम ने खोल के रख दी जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर अब पुलिस जांच जांच करती हुई दिखाई दे रही है जानकारी के अनुसार मामला काशीपुर के मोहल्ला जसपुर खुर्द का हैं, जहां ससुर बहु में आपसी खटपट चल रही थी, विवाद ज्यादा बढ़ना जाए जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई पुलिस ने तत्परता दिखाते जसपुर खुर्द में मोहम्मद नबी हसन, उनकी पुत्र वधू सायमा परवीन के घर पहुंच गई, पुलिस के  मौके पर पहुंचने के बाद भी दोनों का आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था , उसी विवाद के दौरान बहू ने अपने ससुर नबी हसन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास तमंचा व जिंदा कारतूस जो सामने रखें काले रंग के बैग में छुपा कर रखा हुआ है, जिस पर पुलिस ने  उस बैग की तलाशी ली पर बैग में कुछ भी बरामद ना हुआ, तभी तलाशी के समय मोहम्मद नबी हसन का 6 साल पोता, अपने हाथ में एक तमंचा व कारतूस लेकर पुलिस के सामने आया और बताया कि यह तमंचा मेरे दादाजी का है, बच्चे के हाथ से तमंचा लेकर ससुर अपने पुत्र की पत्नी पर आरोप तथा पत्नी अपने ससुर के ऊपर लगाते हुए तमंचा एक दूसरे का बताने लगे, फिलहाल पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया और तमंचा किसका है कहां से आया इस पर जांच करने में जुट गई जांच के बाद ही स्पष्ट होगा के तमंचा किसका था और किस वारदात को अंजाम देने के लिए तमंचा मंगाया गया था,
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *