काशीपुर अजब प्रेम की गजब दास्तां नाबालिक लड़के को लड़की लेकर फूर

Advertisements

अक्सर आपने लव स्टोरी में यही सुना होगा कि लव स्टोरी में बाधा बन रहे मां बाप के डर से लड़का और लड़की भाग कर शादी कर लेते हैं या फिर बालिक लड़का ,नाबालिक लडकिया को भगाकर शादी कर लेता है l, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि नाबालिक लड़का और बालिक लड़की वह सोशल प्लेटफॉर्म से प्यार हो जाता है और उसके बाद लड़की लड़के को लेकर फरार हो जाती है और इज्जत की खातिर घरवाले मोन बन कर बैठे रहते है , हां कुछ ऐसा ही अजीबोगरीब मामला जनपद उधम सिंह नगर काशीपुर से सामने आया है इस को सुन कर आप दंग रहे जाओगे और यही बोलोगे हे भगवान ,क्या जमाना आ गया,

जी हां उत्तराखंड के काशीपुर में मामला ही कुछ अजीबो गरीब है, जहां स्कूली पढ़ाई रहे नाबालिक, लड़के को बीकॉम फाइनल ईयर में कर रही लड़की लेकर फरार हो गई दरअसल काशीपुर के कटोराताल चौकी, विजय नगर नई बस्ती पूरा मामला है , लड़का और लड़की की सोशल साइट के प्लेटफार्म पर हाय हेलो से बात शुरू हुई और बात होते होते जान जानू तक पहुंच गई जिसके बाद ना लड़का अपने परिवार को बताने की स्थिति में था और ना ही लड़की अपने परिवार को कुछ बताने की स्थिति में थी, बातों से मुलाकातो का सिलसिला शुरू हुआ और मुलाकातो से शादी के रिश्ते का सपना बना लिया बताया जा रहा है ,1 दिन मौका देखते ही लड़का और लड़की दोनों ही घर से फरार हो गए, दोनों ही परिवार वाले ऐसी स्थिति में नहीं है की अपने हाले दिल की दासता किसी को सुनाएं दोनों ही परिवार की स्थिति ऐसी हो गई है ,की ना लड़के वाले किसी को बताने के रहे और ना ही लड़की वाले किसी को बताने के रहे ,फिर भी बात कोन से छुपी रहती है, पड़ोसियों की कानाफूसी से बात पूरे शहर में फैल गई, बरहाल नादानी और नासमझी में उठाए इस फैसले से दोनों के परिवार काफी परेशान और चिंतित दिखाई दे रहे हैं, और लगातार तलाश की जा रही है, पर तलाश तलाश ही बनकर रह गई, ढूंढ कर लाने का आश्वासन अब खोोकला होता हुआ दिखाई दे रहा, किसको मालूम है वह दोनों कहां हैं कैसे हैं सब ठीक है या नहीं चिंता में डूबे दोनों परिवार सिर्फ अब मददगार उसे मदद की उम्मीद और ऊपर वाले से उनकी सलामती की दुआ कर रहे है

Advertisements

 

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में लोग अपनी उम्र से ज्यादा जल्दी बड़े होते जा रहे हैं इसका मुख्य कारण स्मार्टफोन भी माना जाता है, पहले गेम ओके चक्कर में कितने बच्चों ने सुसाइड कर लिया जिसके बाद सरकार ने अहम फैसला लेकर पब्जी गेम पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन लाइफ में अब स्मार्टफोन का महत्व बहुत ज्यादा हो गया है हम यह नहीं कहते कि अपने परिवार के बच्चों को फोन ना दें, पर फोन के अंदर प्राइवेसी ना रखने दे फोन को परिवार का कोई भी बड़ा सदस्य खोल कर चेक कर ले ,इस खबर को आप तक पहुंचाने का सिर्फ और सिर्फ हमारा मकसद यही है कि आप अपने बच्चों पर नजरें बनाए रखें उनका भरोसा कायम रखें ताकि वह आपसे हर छोटी बड़ी अच्छी बुरी बातें शेयर कर सकें,

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment