बिजली चोरी में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज काशीपुर
अज़हर मलिक
काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बिजली चोरी में आज फिर और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपखंड अधिकारी पंकज कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कुंडेश्वरी में विद्युत संयंत्र से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते नन्हे पुत्र धरम सिंह निवासी शिवांगी फैक्ट्री के पास खरमासी परमप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मालवा फार्म कुंडेश्वरी व विक्की कुमार पुत्र नौबत सिंह निवासी गोपीपुरा को पकड़ा। टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में ली है। इधर, एसडीओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज लिया है।