Advertisements
शादी समारोह में गए युवक की बाईक उडाई काशीपुर
अज़हर मलिक
Advertisements
काशीपुर शादी समारोह में गए एक युवक की बाईक को अज्ञात चोर चुरा ले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा पुलिस को दी तहरीर में मौहल्ला पक्काकोट की महादेव कालोनी निवासी रिषभ पुत्र राजू ने बताया कि वह बीती 11 मार्च की रात्रि मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंड की पास एक बैंकट हॉल में शादी समारोह में शामिल होने अपनी बाईक स्पैलंडर प्रो संख्या यूके18बी 0512 से रात्रि करीब 9 बजे आया था। जिसे अज्ञात चोर वहां से चोरी कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।
Advertisements