Lovepreet Singh
Kashipur : प्रधानों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता आसिम अज़हर ने प्रधानों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित आसिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए प्रधानों से जान का खतरा होने की बात कही है।
आसिम अज़हर का कहना है कि वह आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही क्राइम समाचार का शिकंजा समाचार पत्र के संपादक के साथ साथ मान्यता प्राप्त पत्रकार भी है। पीड़ित ने कहा कि उसने सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लोक सूचना अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी, विकास खंड जसपुर से ग्राम पंचायत राजपुर विकास खंड जसपुर में साल 2014-15 में मनरेगा के तहत इसरार पधान के बाग से फीका नदी तक संपर्क मार्ग की सूचना मांगी थी। इतना ही नहीं सूचना में अनियमितता पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी ऊधमसिंह नगर को शिकायती पत्र प्रेषित कर जांच कराने की भी मांग की थी।
जांच के उपरांत जिला विकास अधिकारी/ उप जिला कार्यक्रम समन्वयक(मनरेगा) ऊधमसिंह नगर द्वारा पत्रांक 3955 मनरेगा की शिकायत दिनांक 17/07/2019 से खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) विकास खंड जसपुर द्वारा उसके शिकायती पत्र पर ये कहा गया कि ग्राम पंचायत राजपुर में 2014-15 में इसरार पधान के बाग से फीका नदी तक का संपर्क मार्ग में अनियमितता की जांच की गई है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-person-arrested-with-illegal-pistol/
जांच में प्राक्कलन में स्वीकृति मिट्टी ढुलान दर 34 प्रति घन मी के स्थान पर 51 प्रति घन मी की दर से 6341 अधिक भुगतान संबंधित ठेकेदार को किया गया। जिसकी वसूली सामान रूप से तत्कालीन प्रधान ग्राम पंचायत राजपुर, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार और कनिष्ठ अभियंता मनरेगा अशोक कुमार से किए जाने के आदेश किए गए थे। लेकिन संबंधितों से किसी भी प्रकार की वसूली य कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत 19/03/2022 दर्ज को कराई। जो सीएम हेल्पलाइन पर निकारण के लिए अधिकारी पर लंबित है। आसिम अज़हर का कहना है।
कि दूसरी तरफ उसने ग्राम पंचायत मेघावाला, रामनगर वन, निवारमुंडी भोगपुर जसपुर, कलियावाला व बीरपुरी, मन्डुवाखेड़ा,हज़ीरों, बढ़ियोवाला, आमका,मनोरथपुर प्रथम, पतरामपुर, में बिना प्रस्तावों के निर्माण समिति की सहमति, बिना कार्य योजना के लिए जा रहे एवं उक्त ग्राम पंचायतों में किये गए कार्यों के कार्यपूर्ति प्रमाण भी नहीं है। जबकि 2019 से वर्तमान तक उपरोक्त समस्त ग्राम पंचायतों में करीब करोड़ों रुपए के कार्य होने के संबंध में सीएम हेल्पलाइन में उसने शिकायत दर्ज कराई है।
इतना ही नहीं पीड़ित ने 2019 से वर्तमान तक विकास खण्ड जसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराये गए कार्यों का विवरण ई- स्वराज पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल पर निर्वाचित प्रतिनिधि विवरण अंकित नहीं किया गया और न ही स्वीकृत गतिविधियां कार्यों का विवरण दिया गया। ऐसे में ये सभी अनियमितता से अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सूचनाओ की उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। ऐसे में पीड़ित के पास मुहम्मद जावेद पुत्र मुहम्मद शफीक ग्राम प्रधान कुंडा, सरफराज अली पुत्र शाहिद हुसैन (प्रधान पति) ग्राम पंचायत बैलजुड़ी व इरशाद अली पुत्र आफाक अली ग्राम प्रधान बबरखेड़ा विकास खंड जसपुर उक्त शिकायतों के संबंध में पूर्व में भी कई बार उसे रोक कर सूचनाओं व शिकायतों को वापिस लेने का दबाव बना चुके हैं। आसिम अज़हर का कहना है।
कि जावेद ने कहा है कि वह ग्राम प्रधान संघ जसपुर का ब्लॉक उपाध्यक्ष है और जो पीड़ित द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है उन्हें रोक दिया जाए। पीड़ित का ये भी कहना है कि उन्हें पैसों का लालच भी दिया गया लेकिन उसने आरोपियों की एक न सुनी तो उसे धमकी देने लगे। पीड़ित ने इन तीनों आरोपियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह बीते दिनों यूपी के दर्जा राज्य मंत्री मंत्री बलदेव सिंह औलख की कवरेज कर वापस लौट रहा था।
तो कुन्डा चौराहे पर उसकी गाड़ी को मोहम्मद जावेद पुत्र मुहम्मद शफीक ग्राम प्रधान कुंडा, सरफराज अली पुत्र शाहिद हुसैन प्रधान पति, ग्राम पंचायत बेलजुड़ी व इरशाद अली पुत्र आफाक अली ग्राम प्रधान बाबरखेड़ा विकास खंड जसपुर व अन्य व्यक्तियों द्वारा उसे रोका गया। इतना ही नही तीनों गाली गलौज करने लगे और धमकी देने लगे कि तू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/goonda-act-action-taken-against-three-accused/
उधर जब पीड़ित ने कहा कि वह क्या हरकत कर रहा है तो जावेद ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे और उसके परिवार को जानता नहीं है। जावेद ने पीड़ित को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि या तो वह ग्राम पंचायतों की सूचना और शिकायतों को वापिस ले ले या फिर उनको बंद कर दें नहीं तो पीड़ित इस कहानी का हश्र नहीं जान पाएगा और पीड़ित और उसके परिवार की लाश का पता भी नहीं चलेगा। जिसके बाद उक्त लोगों ने पीड़ित के साथ हाथापाई करने लगे तो पीड़ित ने अपनी गाड़ी भगा दी।
बता दें कि जावेद पर 147, 148, 504 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह हिस्ट्रीशीटर परिवार से है। इतना ही नहीं जावेद के पिता के साथ ही चाचा, ताऊ भी हिस्ट्रीशीतर है।
वहीं सरफराज भी एक दबंग व्यक्ति है। उधर पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जान का खतरा बताया है। मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाई करने की भी मांग की है।