काशीपुर के मेयर दीपक बाली का बड़ा फैसला, दाखिल-खारिज शुल्क समाप्त
अज़हर मलिक
काशीपुर नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में महापौर दीपक बाली ने बड़ा फैसला लिया। उनकी अध्यक्षता में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से 2 प्रतिशत दाखिल-खारिज शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। यह फैसला काशीपुर के निवासियों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है।
शहर में अब चर्चा जोरों पर है कि काशीपुर का विकास सीधे तौर पर दीपक बाली के नाम से जुड़ जाएगा। नगर की प्रमुख समस्याएं—जल संकट, ट्रैफिक जाम, पार्किंग की दिक्कतें और प्रशासनिक नियंत्रण—इन सभी को लेकर दीपक बाली की रणनीति क्या होगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
दीपक बाली के समर्थकों का कहना है कि वह अपने विकास के रोडमैप के तहत काशीपुर की तस्वीर बदलने को तैयार हैं। वहीं, उनके विरोधियों को भी अब जवाब मिलेगा, जिन्होंने मेयर चुनाव के दौरान उनकी जीत पर सवाल उठाए थे।”