Kashipur भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रभारी मंत्री ने दिए टिप्स
अज़हर मलिक
Kashipur : आज भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनपद उधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश उपाध्याय ने काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्हें टिप्स दिए इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ धामी सरकार की बढ़ाई करते हुए महिलाओं को उत्थान दिए जाने की बात कही।
आपको बता दें कि प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे है। जहां उन्होंने अपने प्रथम कार्यक्रम के दौरान काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस में पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और अंगामी रणनीतियों के तहत जरूरी टिप्स दिय इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां की केंद्र और प्रदेश के बीजेपी सरकार बेटियों और महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाने में सफल रही है इसके साथ हम महिलाओं के उत्थान को और भी कई योजनाओं को लाएंगे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश के सरकार का बखान करते हुए कहां की जनता ने बीजेपी से जो उम्मीद जोड़ी थी उसपर हमारी सरकारें खरा उतर रही हैं।