Kashipur news : सड़क दुर्घटना में 2 की मौत 4 घायल
अज़हर मलिक
काशीपुर सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायकों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। बीती देर शाम ठाकुरद्वारा के शिवनगर के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र जय सिंह अपने मित्र अशोक पुत्र राम स्वरूप के साथ बाइक से रामनगर मेला करने के उपरांत वापस लौट रहे था कि महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी के सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही सुनील कुमार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिये राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए तीनो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उधर, मौहल्ला रजवाड़ा, काशीपुर निवासी विनोद शर्मा उर्फ नन्हें वृहस्पतिवार को अपनी पत्नी विनीता शर्मा के साथ बाइक से ठाकुरद्वारा से आगे ख्वाजपुर गाँव मे आयोजित विवाह समारोह में गए थे। घर लौटते समय मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री के निकट भूसे से भरे ट्रक संख्या यूके 18सीए 2379 की चपेट में आ गए। हादसे में विनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद घायल हो गए। बताते चलें कि अभी हाल विनोद ने अपने पुत्र का विवाह किया था। परिवार में खुशीका माहौल था कि अचानक हुई घटना से खुशियों को ग्रहण लग गया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सोंप दिया है।