Kashipur news : लोकसभा की तैयारियों को लेकर बसपा की एक बैठक आयोजित
अज़हर मलिक
काशीपुर बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक आज मुरादाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोकसभा की तैयारियों को लेकर सम्पन्न हुई।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत अपने सांगठिक ढांचे को और मजबूत करते हुए जनाधार बढ़ाने के लिए अब गांव चलो अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी।
बताया कि इस अभियान के तहत गांव.गांव बैठकें होंगी. यह बैठकें पार्टी संस्थापक कांशीराम की शैली में जमीन पर दरी बिछाकर आयोजित होंगी और कुर्सी मेज का इंतजाम नहीं होगा।
बैठक में सभी विधानसभा अध्यक्षों को अपनी.अपनी विधानसभाओं में पार्टी के सदस्यों से गांव चलो अभियान के तहत कार्य करने को कहा गया। बैठक में राजेश गौतम, लेखराज गौतम, निर्मल सिंह सैनी, अख्तर अली, विनोद कुमार गौतम, डा. एमए राहुल, कृष्ण कुमार गौतम, इंद्रपाल सिंह, भारत वीर, अमरजीत गौतम, सत्यपाल गौतम, अफसर अली, अशोक मौर्य समेत गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर व जसपुर के चार विधानसभाओं के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।