Kashipur news : एआरटीओ के बाद दलालों को पुलिस की चेतावनी 

Advertisements

Kashipur news : एआरटीओ के बाद दलालों को पुलिस की चेतावनी 

अज़हर मलिक 

 

Advertisements

Kashipur : जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में दलालों का माध्यम ना ही शासन ख़त्म कर पाया है और न ही प्रशासन,हालांकि की हर सरकार में पहल की गई है की दलालों और दलाली को ख़त्म किया जा सके लेकिन ऑफिस के कुछ अधिकारियों की मिली भगत की वजह से शासन प्रशासन बेबस हो जाता है। क्यूंकि जब अपने ही अधिकारी दलालों से राब्ता किए हुए हैं।

 

तो इसमें सरकार क्या कर सकती है बीते दिनों हल्द्वानी के आरटीओ कार्यालय का निरीक्षण कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा किया गया था। निरीक्षण के दौरान आरटीओ कार्यालय के भाग अस्थाई दलालों के अड्डे शराब की बोतले गंदगी का अंबार और भी अनियमितताएं पाई गई थी।

 

 

इसके चलते हल्द्वानी आरटीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और अब हल्द्वानी आरटीओ के द्वारा दलालों के अड्डे हटवा भी दिए गए हैं। काशीपुर में अगर बात दलालों की करी जाए तो ऐसा लग रहा था जैसे काम करवाने वाले कम और काम करने वाले (दलाल) ज्यादा हैं। काशीपुर एआरटीओ आशित कुमार झा ने चार्ज संभालते ही दलालों पर शक्ति करना शुरू कर दिया था। और आरटीओ कार्यालय परिसर में दलालों की नो एंट्री हो चुकी थी।

 

https://youtu.be/q-NSJnmdD8Y

 

लेकिन कार्यालय के बाहर दलालों का जमावड़ा अभी लगा रहता है जिसको लेकर अब पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है आज पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर  गस्त करते समय गस्त काटते समय   एलाउंसमेंट कर चेतावनी दे दी है कि कार्यालय में कोई भी दलाली करता हुआ पाया गया तो संबंधित अधिकारी के साथ दलाल पर मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल दिया जाएगा। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग स्वयं जाकर एआरटीओ कार्यालय में अपना काम कराएं। तो वहीं पुलिस के इस कड़े रुख के बाद दलालों में हड़कंप देखने को मिल रहा है और चेतावनी वाली पुलिस की यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब देखने वाली बात ये  होती  की काशीपुर ARTO कार्यालय हमेशा के लिए दलाल मुक्त हो जा येगा या नहीं  जानने के लिए देखते रहें।

 

 

Thegreatnews.in

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *