Kashipur news : जल्दी कर सकती है। पुलिस चोरी की घटना का खुलासा
अज़हर मलिक
काशीपुर ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करना शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस शीघ्र ही घटना का खुलाश कर सकती है।
थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी नवीन वर्मा की वर्मा ज्वैलर्स की दुकान से चोरों ने शुक्रवार देर रात शटर के ताले तोड़कर लाखो रूपये के जेवरात चोरी कर सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए डीबीआर भी अपने साथ ले गए हैं।
जिससे उनकी पहचान न हो सके और वह पुलिस की पकड़ में न आ सकेए लेकिन नवीन वर्मा की दुकान के बाद चोरों ने एक अन्य दुकान के शटर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया थाए लेकिन किसी के आने के बाद चोर वहां से भाग गए थे। इस दौरान एक चोर उस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही मामले में कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में आसपास के अलावा यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही है। कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की शिनाख्त कर उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।