Kashipur News : कांग्रेस ने किया अपना जनसंपर्क अभियान तेज चुनावों की तैयारी
देवो की नगरी कहे जाने वाले उत्तराखण्ड में फिर एक बार राजनिति पारा हाई होता हुआ दिखाई दे रहा है भले ही अभी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव अभी दूर हो लेकिन राजनितिक पार्टीयों की हलचल दिन-प्रतिदिन तेज होती हुई दिखाई दे रही है आरोप-प्रत्यारोप की जंग उत्तराखण्ड में देखने को मिल रही है। साथ ही राजनिति पार्टीयाँ अपने कुन्वे को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में काशीपुर में काग्रँस पार्टी भी लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों से जन संपर्क कर रही है आप को बता दें नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर के मुर्शरफ हुसैन जन संपर्क अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुर्शरफ हुसैन के नेतृत्व में काशीपुर कांग्रस टीम ने वार्ड नं 2 जसपुर खुर्द में बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में कांग्रेस के कार्यकाल में विकास कार्यों पर देश की मोजुदा स्थिति पर बढ़ती बेरोजगारी बढ़ती महँगाई को लेकर चर्चा की गई कांग्रेस की विकास निति और भाजपा की विनाश निति घर-घर पहुँचाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता जफर मुन्ना शिवम नेगी हनीफ गुडडू पंकज रावत मौ अनस मौ रिजवान शिवम कुमार शारूख रजा मौ इल्लीयास मनोज कुमार मौ मोईन उदय कुमार आदि शामिल हैं।