Kashipur news : काशीपुर में एहसास किए गए भूकंप के झटके
अज़हर मलिक
काशीपुर आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके आसपास के क्षेत्रें में भी महसूस किए गए।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई कहीं से जान.माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आज दोपहर करीब 2.29 मिलने पर आसपास के क्षेत्रें में भूंकप की झटके महसूस किए गये। भूकंप का केंद्र व इसकी प्रदेश में क्या रिक्टर स्केल पर क्या तीव्रता रही। इसका अध्ययन किया जा रहा है।