Kashipur news : पड़ोसियों की लड़ाई में बुजुर्ग महिला की गई जान
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर मोहल्ला हजरतनगर काली बस्ती के निवासी दो पड़ोसियों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई, दोनों पड़ोसियों का विवाद इस कदर बढ़ गया कि कई लोग विवाद में घायल हो गए वह मौके पर एक महिला की मौत भी हो गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आपको बता दें कि पड़ोसियों के आपसी विवाद के चलते 55 वर्षीय मां रफीकन, बीबी ईदुलनिशा की मौत हो गई। मारपीट में मौजूद अन्य महिलाओं को भी मामूली चोटें आई हैं। मैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कवायद में जुट गई तो दूसरी ओर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई।