Kashipur news : सुभाषचंद्र बोस नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में सरकारी अस्पताल में वितरण किए फल
अज़हर मलिक
काशीपुर सुभाषचंद्र बोस नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में श्री कायस्थ सभा द्वारा एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन रोगियों को फलाहार वितरित किया गया। फलाहार वितरण के उपरांत अपने वक्त़व्य में श्री कायस्थ सभा के अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने नेता जी के व्यत्तिफ़त्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि कायस्थ कुल में जन्में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश को स्वतन्त्र कराने के लिये काफी संघर्ष कर आजाद हिन्द फौज का गठन किया तथा अंग्रेजो से देश को स्वतन्त्र कराने के लिये विदेशों से भी सहयोग प्राप्त किया। नेताजी द्वारा किये साहसपूर्ण कायों का अनुसरण सभी कायस्थों को करना चाहिए। कहा कि नेता जी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आजाद हिंद फौज ने आजादी में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला और उनके जीवन आदर्शों पर चलने का आश्वान किया।
इस अवसर पर एडवोकेट स्वतंत्र नवीन सक्सेना, अमिताभ सक्सेना, नरेंद्र सक्सेना, पीयूष चित्रंश, गीता सक्सेना, मधु कुलश्रेष्ठ, रेखा सक्सेना, सुषमा सक्सेना व शिवानी आदि उपस्थित रहे।