Kashipur news : आईटीआई थाना पुलिस का शराब माफियाओं पर प्रहार
अज़हर मलिक
Kashipur news : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में शराब माफियाओं ने अपना मकड़जाल से फैला रखा है और इस मकड़जाल में लगातार शराब माफिया लोगों की जिंदगियों से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं शराब माफियाओं के मकड़जाल को खत्म करने के लिए जनपद के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत जनपद के अंतर्गत पड़ने वाले सभी थाने कोतवाली को कड़े निर्देश दिए हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के आदेशों का पालन करते हुए थाना आईटीआई अध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार शराब माफियाओं पर कानूनी हंटर चलाती हुई दिखाई दे रही है। उसी क्रम में एक बार फिर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली है। जहां अमरजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को खोकरा मंदिर वाले रेलवे फाटक के पास से एक प्लास्टिक कट्टे में 150 पाउच अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, वहीं पुलिस का कहना है कि इस अभियान को लगातार जारी रहेंगे