Kashipur news : घर से स्कूल के लिए नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
अज़हर मलिक
काशीपुर स्कूल के लिए घर से निकली एक नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यहां बता दे कि पुलिस को दी तहरीर में न्यू आवास विकास निवासी यमुनादत्त पांडे ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री प्रियंका 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे एमपी चौक के पास जीजीआईसी स्कूल के लिए निकली और शाम तक जब घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई तो पता चला कि न तो वह स्कूल पहुंची और न ही टयूशन क्लास गई। तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश करने पर भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।