Kashipur news : नगर निगम के वादे हवा हवाई बीमारियों को खुलेआम दिया जा रहा है न्योता
काशीपुर नगर निगम एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है इस बार साफ सफाई को लेकर है जहां सड़कों पर आबादी वाले क्षेत्रों पर सड़कों पर कूड़ा पड़ा है जो बीमारियों को न्योता देता हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर मवेशियों सड़क किनारे पड़े कूड़े पर खाने की तलाश में कूड़े को टटोल दी हुई दिखाई दे रही है फोटो फेसबुक अकाउंट मोहम्मद हनीफ ने शहर की है जो लिखते है।
नगर निगम काशीपुर स्वच्छ भारत अभियान मैं फेल
लग रहा है रिहायशी इलाकों में कूड़े के ढेर
नगर निगम काशीपुर से अपील करते हैं जल्द से जल्द रिहायशी इलाकों से कूड़े के ढेर हटाने की कृपा करें।
????????????????????
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो नगर निगम प्रशासन के सफाई के दावों की पोल खोलते हुए दिखाई दे रहा है। वादों का असर धरातल पर कितना है यह तस्वीरें बयां करने के लिए काफी है।

बरहाल साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन पर क्यों ना हो। लेकिन शहर को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी शहर के हर किसी नागरिक की है। लेकिन काशीपुर क्षेत्र के कुछ लोग इतने लापरवाह है कि खुलेआम सड़कों पर कूड़ा डाल देते हैं। ऐसे लापरवाह लोगों की लापरवाही के चलते शहर के और क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
काशीपुर नगर निगम द्वारा घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की मुहिम भी चलाई जा रही है। पर कुछ लोग सफाई कर्मचारियों के वाहन का इंतजार न कर कर सड़कों पर ही कूड़ा फेंक देते हैं। काशीपुर नगर आयुक्त का कहना है कहीं पर भी नगर निगम के वाहन नहीं पहुंच पाते हैं तो नगर निगम में आकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराएं और जल्दी से जल्द उसका निवारण भी किया जाएगा।
आखिर अब देखने वाली बात यह होगी कि कब नगर निगम प्रशासन की नींद खुलती है और ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई नगर निगम प्रशासन द्वारा होती है,